परिचय श्री संतोष ट्रेडर्स
हमारी फर्म श्री संतोष ट्रेडर्स सन् 2000 से व्यापारिक कार्य कर रही है। फर्म रजिस्ट्रेशन 2004 में भारत सरकार द्वारा प्राप्त किया है। 14 वर्षों से श्री संतोष ट्रेडर्स फर्श पॉलिशिंग का काम कर रही है।
प्रोडक्ट-
फर्श पॉलिशिंग पाउडर ( बुरादा ) , वेक्स पॉलिस , फ्लोर साईनर ग्लो साइन पाउडर , अलसी का तेल, कॉटन वेस्ट एवं कॉटन मीटर , नारियल तेल तथा अन्य उत्पादों की ट्रेंडिंग , मार्केटिंग, पैकिंग एवं मैन्युफैक्चरिंग का कार्य काफी कुशलतापूर्वक किया जाता हैं। हमारी कंपनी के सभी ब्रांड की क्वालिटी काफी बेहतर और अच्छी है।
हमारी ब्रांड क्वालिटी की वजह से हमारी फर्म श्री संतोष ट्रेडर्स के व्यवहार की जयपुर एवं आसपास के कस्बों एवं क्षेत्रों में अच्छी पहचान है। हमारा व्यवहार हमारी लोकप्रियता है। कंपनी से सभी ब्राण्ड भारत सरकार द्वारा प्राप्त रजिस्टर्ड ट्रेडमार्क हैं। हमारी कंपनी ISO 9001-2008 सर्टिफाइड कंपनी है।
श्री संतोष ट्रेडर्स प्रोपराइटर - संजय पारीक ( मो. 09828310937 )
श्री संतोष ट्रेडर्स बिजनेस मैनेजर - गजेंद्र पारीक ( मो. 09828484031 )
श्री संतोष ट्रेडर्स सेल्समैनेजर - चेतनपारीक ( मो. 09694828401 )
श्री संतोष ट्रेडर्स फोनः 01412358694
फर्श पॉलिशिंग ब्राण्ड
गुरू चेतक ब्राण्ड - फर्श पॉलिशिंग में यह ब्रांड सब से बेहतर एवं उच्च क्वालिटी युक्त है। यह ब्रांड भारत सरकार द्वारा रजिस्टर्ड ट्रेडमार्क है। यह बुरादा मशीन द्वारा तैयार एवं फिल्टर धुला हुआ है। यह बुरादा जूट बफ एवं टिन ऑक्साइडयुक्त है।
अन्यब्राण्ड-
गुरू शिव शक्ति ब्राण्ड- प्रीमियम क्वालिटी
गुरू गणेश छाप-मीडियम क्वालिटी
गुरु हाथी छाप- मीडियम क्वालिटी
गुरू कमल ब्राण्ड- साधारण क्वालिटी
ये सभी ब्राण्ड भारत सरकार द्वारा रजिस्टर्ड हैं।
सिकन्दर साईनर
मार्बल-चिप्स - कोटा स्टोन की - टाइल एवं अन्य स्टोन ग्रेनाइट। मिरर पॉलिश एवं सादा पॉलिस में प्रयोग किया जाता है। यह उत्तम क्वालिटी के उत्पादों का समूह है एवं फर्श की लंबी चमक में सहायक है, लाभ दायक है एवं हल्के स्क्रेचौ को भी दबाने में सहायक है।
हमारी कंपनी का मंत्र है- उच्च क्लालिटी के साथ नगद इनामी योजनाएं।
सिकंदर साइनर का कैमिकल BASE दक्षिण भारत के शहर बंगलुरू में तैयार किया जाता है। इसका निर्माण उच्चतम मशीनों द्वारा किया जाता है। यह ब्राण्ड जयपुर एवं आस-पास के बड़े शहरों व कस्बों में काफी लोकप्रिय है।
सिकंदर ग्लो साइन पाउडर
मार्बल चिप्स सभी प्रकार के पत्थरों की सादा पॉलिश में ग्लो साइन पाउडर का प्रयोग किया जाता है।
मिरर पॉलिश में यह अति उपयोगी है। इसकी पैकिंग बाजार में 500 ग्राम में उपलब्ध है।
विशेषताएं- फर्श पर अच्छा ग्लो पैदा करता है।
फर्श पर स्क्रेचौ को खत्म करता है।
फ्लोर पॉलिशिंग के कार्य को सलरता प्रदान करता है।
एयरपोर्ट ब्रांड-अलसी का तेल
मार्बल चिप्स, कोटा स्टोन की सादा पॉलिश में प्रयोग किया जाता है। साथ में इसका प्रयोग वॉल पुट्टी में होता है। दीवारों की सीलन से बचाने के लिए प्राइमर में इसे मिलाया जाता है। इस तेल की मुख्य विशेषता यह है कि सफेद पत्थर पर इसको लगाने पर यह फर्श को पीला नहीं करता है और फर्श पर लंबे समय तक चमकीली परत बरकरार रखता है और जल्दी सूखने वाला है। यह आधुनिक मशीनों से तैयार किया जाता है और कैमिकल टेक्निकल - युक्त एकदम असली अलसी का तेल-
पैकिंग उपलब्ध- 1 लीटर, 2 लीटर, 3 लीटर, 20 लीटर टिन में उपलब्ध।
मैन्यु फैक्चरर्स- श्री गोविंद ट्रेडर्स जयपुर।
प्रोपराइटर चेतन पारीक
मो. 9694828401
नुषार ( LIQUID )
N - NARAYAN
U - UMA
S - SHANKAR
H - HANUMAN
R - RAM
नुषार - नुषार शब्द की उत्पत्ति ईशवर में अटूट आस्था से है।
मार्बल चिप्स कोटा स्टोन की ग्रेनाइट पालिस मे प्रयोग होता है। इससे फ्लोर पर ग्लो व शाइन उत्पन्न होता है यह समद्व निर्माण की नीवं हैं। इसे स्टोन डाइंग ऐजेन्ट एवम सुपर ग्लोजर भी कहा जाता है।
इसकी शुरुआत जोधपुर से पुरानी पैकिंग लाल डिब्बे से हुई थी एवं आज भी इसकी पैकिंग उसी लाल डिब्बे में आ रही है। नुषार ब्राण्ड भारत सरकार द्वारा वास्तव में कॉपीराइट एवं रजिस्टर्ड ट्रेडमार्क है। यह प्रोडक्ट नुषार पॉलिशिंग प्रोडक्ट उद्योग द्वारा निर्मित है।
असली नुषार को पहचानने के लिए इनजरूरी बातों का ध्यान रखें-
(1) भारत सरकार द्वारा ब्राण्ड नेम को एक बार ही रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट प्रदान किया जाता है, जो वास्तव में कानूनी रूप से मान्य होता है।
(2) असली नुषार पुरानी पैकिंग लाल रंग में उपलब्ध है।
(3) असली तथ्य को पहचानने हेतु प्रकाशित निर्णय